दिग्विजय सिंह बोले- मुझे झूठे केस में फंसाना भाजपा की पुरानी आदत, BJP घबराई हुई है, इसलिए PM मोदी बार बार MP आ रहे
Monday, Sep 25, 2023-12:53 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मानहानि के एक केस में ग्वालियर कोर्ट में पेशी पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर बरसते हुए कहा कि बीजेपी को मुझे झूठे प्रकरणों में फंसाने की आदत है मेरे बयान को टेंपर करके उसे गलत तरीके से पेश करने की बीजेपी की आदत है। इतना ही नहीं कई जगह पर मेरे खिलाफ झूठे प्रकरण बना रहे हैं। लेकिन आज तक किसी मानहानि मामले में दोषी नहीं पाया गया हूं और न ही मुझे सजा मिली है।
मध्य प्रदेश में पीएम मोदी के लगातार हो रहे दौरों पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि देखिए बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है और मोदी जी समझते हैं कि शिवराज सिंह चौहान ने जो पाप 18 साल में किए हैं उनके मंत्री ने जो पाप किए हैं मोदी जी धो देंगे लेकिन जनता भाजपा को हराने का मन बना चुकी है और इस बात के संकेत बीजेपी के नेताओं को भी मिल रहे हैं। इससे भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता कांग्रेस में फिर से घुसने की कोशिश कर रहे हैं। वह आज भारतीय जनता पार्टी की हार देखते हुए अपने आप में परेशान है।