किसान महापंचायत पर बोले दिग्विजय, कांग्रेस नहीं करेगी कोई राजनीति, सिर्फ काले कानून का होगा विरोध

3/4/2021 3:47:57 PM

रतलाम (समीर खान): किसान महापंचायत की रतलाम के डेलनपुर से शुरुआत करने आए पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने शुरू से ही संसद और संसद के बाहर काले बिल का विरोध किया है।

हर तरह से हम जनता के बीच जाएंगे और उन्हें समझाएंगे। हम सभी को साथ में लेकर इस आंदोलन को मध्य प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाएंगे जो किसान महापंचायत आज शुरू हो रही है उसमें हम राजनीतिक बातें नहीं करेंगे।

हम ना तो मंच पर बैठेंगे ना ही पार्टी का झंडा लगाएंगे। हम किसान हैं हम किसान बनकर इस कानून का विरोध कर रहे हैं।  वहीं, भारत  कृषक समाथ के अध्यक्ष व कांग्रेस नेता अरुण यादव  ने कहा कि किसानों के लिए काला कानून  केंद्र सरकार ने बनाया है। हमने संकल्प लिया है जब तक केंद्र सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती हम किसान व कांग्रेस  इसका विरोध  करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Recommended News

Related News