दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, ये की मांग

6/26/2022 5:39:25 PM

भोपाल (प्रतुल पाराशर): राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (rajya sabha mp digvijaya singh) ने नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर तहसील अंतर्गत बागरा क्षेत्र में वर्षो पुराने जंगल काटने (old forest in narmadapuram) की अनुमति निरस्त किये जाने की मांगी है। इस मामले की राज्य स्तर से पुनः परीक्षण कराया जाकर नये सिरे से विस्थापन की नीति बनाये जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan) को पत्र लिखा है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम शिवराज (cm shivraj) से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि बागरा ग्राम के पास सुपलई, मल्लूपुरा, खामदा सहित अन्य गांवों की करीब ढ़ाई सौ हेक्टेयर भूमि पर स्थित 100 साल से भी अधिक पुराने जंगल को काटने से रोका जाए। इसके साथ ही आदिवासियों को हरे भरे जंगल में ही विस्थापित करने की कार्रवाई करने के लिए संबंधित को समुचित निर्देश प्रदान किया जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News