सुअर पकड़ने के लिए लगाया बिजली की तार का फंदा, चपेट में आ गया इंसान, पुलिस ने 4 लोगों की किया गिरफ्तार
Saturday, Sep 06, 2025-01:39 PM (IST)

डिंडोरी (दीपू सिंह): शहपुरा पुलिस ने हत्या के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, गनपुरा गांव निवासी कपिलदेव झारिया 26 अगस्त की रात से लापता थे। दो दिन बाद 28 अगस्त को उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिया के नीचे से बरामद हुआ। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शव की बारीकी से जांच की तो मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि कपिलदेव की मौत बिजली के करंट से लगी चोटों के कारण हुई है।
पुलिस ने जब मामले की गहन जांच शुरू की तो शक गहरा गया कि यह कोई दुर्घटना नहीं बल्कि एक आपराधिक घटना है। पूछताछ के दौरान सामने आया कि गांव के ही दुखीलाल परस्ते ने अवैध तरीके से सुअर पकड़ने के लिए खेत में बिजली के तार से जीआई तार का फंदा तैयार किया था। उसी में फंसकर कपिलदेव की मौत हो गई। इसके बाद शव को छुपाने के उद्देश्य से पुलिया के नीचे फेंक दिया गया।
थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि दुखीलाल ने स्वीकार किया है कि उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर यह फंदा तैयार किया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सामान जब्त कर लिया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।