गल्ला व्यापारी की हत्याकांड का खुलासा, 3 गिरफ्तार, चोरी के मकसद से घुसे थे चोर देखे जाने पर कर दी हत्या

3/18/2023 6:29:43 PM

छतरपुर(राजेश चौरिसया) : छतरपुर शहर में गल्ला व्यापारी की हुई अंधी हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जहां यह कार्यवाही एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी और उनकी पुलिस टीम द्वारा की गई है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक छतरपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पठापुर रोड पर 11 मार्च को गल्ला व्यापारी धन प्रसाद जैन की घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। जहां इस जघन्य हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है जिसमें वारदात को अंजाम देने वाले तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले का खुलासा करते हुए एसपी सचिन शर्मा एएसपी विक्रम सिंह सीएसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी चोरी के मकसद से घर में घुसे थे और व्यापारी धन प्रसाद जैन के जाग जाने के बाद जब व्यापारी ने विरोध किया तो चोरों ने गल्ला व्यापारी की हत्या कर दी। गल्ला व्यापारी की हत्या करने वाले राज कुमार पिता रमेश अहिरवार, राजू कुशवाहा पिता धर्मराज कुशवाहा, नीलू उर्फ नंदकिशोर पिता रामदास साहू निवासी पठापुर रोड को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त की किए जाने वाले धारदार चाकू व लोहे की रॉड सहित चोरी का सामान बरामद किया गया है।

टीम गठित की गई थी...

मामले में गहनता से जांच करते हुए पुलिस टीम गठित की गई थी जहां पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

PunjabKesari

इनकी रही अहम भूमिका...

गल्ला व्यापारी धन प्रसाद जैन अंधे कत्ल के खुलासे में टीआई अजाक अभिनव सिंह, एसआई रवि उपाध्याय, एसआई देवेंद्र यादव, डीडी शाक्य, शैलेंद्र रावत, प्रधान आरक्षक राजेश पाठक, राज नारायण भट्ट, पवन बाल्मिक, संदीप, आरक्षक प्रशांत यादव, रूपेश, कपेन्द्र घोष आशीष खरे विकास खरे अजय मिश्रा अनिल मांझी प्रकाश मानसिंह एवं छतरपुर साइबर टीम के उप निरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा प्रधान आरक्षक किशोर, संदीप तोमर, आरक्षक राहुल भदोरिया, धर्मराज पटेल व थाना यातायात के प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र यादव की अहम भूमिका रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News