इंदौर में साउंड सिस्टम बजाने की बात को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल...

Friday, Dec 01, 2023-04:08 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): शहर में चाय की दुकान पर साउंड सिस्टम बंद करने की बात पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमे एक पक्ष ने डांडो से दूसरे पक्ष की रोड़ पर ही पिटाई कर दी । मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि यह पूरा मामला एमआईजी थाना क्षेत्र का है। यहां चाय की दुकान पर दो पक्ष भिड़ गए। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।

 

PunjabKesari

पीड़ित हर्षित पाटीदार ने बताया कि उसका फोन आने पर उसने साउंड सिस्टम बंद करवाया था। जिसके बाद उसका रोहित और अंशुल से विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की रोहित और अंशुल ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले तो जमकर मारपीट की और फिर हर्षित की कार भी फोड़ दी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से रोहित और अंशुल को पकड़ा है। जबकि बाकी आरोपी फरार हो गए । मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News