BJP में भारी फूट, कार्यकारिणी बनते ही दिखी नाराजगी, 18 लोकसभा और 131 विधानसभाओं में विरोध की चेतावनी
Friday, Oct 24, 2025-03:59 PM (IST)
भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी की बहुप्रतीक्षित कार्यसमिति की गुरुवार को घोषणा कर दी गई। प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने 25 सदस्यीय नई टीम बनाई है, जिसमें कई पुराने चेहरों को हटा दिया गया है। इस कदम से समाज के कुछ वर्गों में असंतोष के स्वर फूट पड़े हैं।
गुर्जर समाज ने जताया विरोध
प्रदेश कार्यकारिणी में गुर्जर समाज का प्रतिनिधित्व न होने पर सकल गुर्जर समाज ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी व्यक्त की। संस्था के प्रदेश संयोजक रमेश गुर्जर ने कहा कि समाज को कार्यसमिति में शामिल न करना अपमानजनक है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि जब प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने लोकसभा उपचुनाव लड़ा था, तब गुर्जर समाज ने उन्हें जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
गुर्जर समाज ने साफ कहा कि कार्यसमिति में प्रतिनिधित्व न मिलने से समाज में गहरा आक्रोश है। प्रदेश में 18 लोकसभा और 131 विधानसभा क्षेत्रों में गुर्जर समाज का व्यापक प्रभाव है। समाज के मतदाता संख्या 5 हजार से 65 हजार तक होती है, जो चुनावी दृष्टि से निर्णायक साबित होती है। इसके बावजूद समाज को कार्यसमिति में जगह नहीं मिलने पर नाराजगी जताई गई।
अन्य समाजों की प्रतिक्रिया
गुर्जर समाज की नाराजगी के अलावा टीकमगढ़ पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सूरज सिंह लोधी ने भी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से अपनी असंतोष जाहिर किया। रमेश गुर्जर ने चेतावनी दी कि स्पष्ट दिख रहा है कि बीजेपी को गुर्जर समाज की जरूरत नहीं है। उन्होंने इसे समाज का अपमान बताया और पार्टी के खिलाफ विरोध करने की चेतावनी दी। यह विवाद आने वाले समय में बीजेपी के आंतरिक संतुलन और समाजिक समीकरणों पर प्रभाव डाल सकता है।

