इंदौर में बैडमिंटन खेलते समय डॉक्टर को अचानक आया कार्डियक अरेस्ट, हुई मौत

Monday, Mar 03, 2025-08:53 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में आई स्पेशलिस्ट डॉ. अनुराग श्रीवास्तव का सोमवार को अचानक निधन हो गया। बैडमिंटन खेलने के दौरान उन्हें सांस लेने में परेशानी हुई। वह कुर्सी पर बैठे और बेसुध हो गए। साथी डॉक्टर ने उन्हें सीपीआर भी दिया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। संभवतः उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। डॉ. अनुराग श्रीवास्तव की उम्र 64 वर्ष थी। उनकी पत्नी विदेश में हैं। उन्हें इस घटना की सूचना दे दी गई है। वहीं परिवार की सहमति से हॉस्पिटल में डॉ. अनुराग का नेत्रदान किया गया।

दो राउंड खेलने के बाद कुर्सी पर बैठे, फिर नहीं उठे,बताया जा रहा है डॉ. अनुराग बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी थे। वे रोज की तरह सोमवार सुबह सयाजी क्लब गए थे। वहां उन्होंने दो राउंड खेले। कुछ अच्छा महसूस नहीं होने के बाद सुबह करीब 8 बजे वे कुर्सी पर बैठ गए और एकदम निढाल हो गए।

PunjabKesariउनके नजदीकी विक्रम गुप्ता ने बताया कि डॉ. श्रीवास्तव को तत्काल सीपीआर दिया गया, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। मेदांता हॉस्पिटल ले जाने पर वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News