4 महीने से इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं डॉक्टर, मरीज परेशान

Wednesday, Dec 12, 2018-02:07 PM (IST)

छतरपुर: एक ओर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग झोला छाप डाॅक्टरों पर रोक लगाने एवं उन पर नकेल कसने के लिए सख्ती बरत रहे हैं। उनके खिलाफ लगातार कार्रवाईयों की जा रही हैं, लेकिन वहीं सरकारी अस्पतालों में डाॅक्टरों की पदस्थापना की ओर इनका ध्यान ही नहीं है। सरकारी अस्पतालाें में डाॅक्टर न मिलने से मजबूरी में लोगों को प्राइवेट व झोलाछाप डाॅक्टरों का सहारा लेना पड़ेगा। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग खुद झोलाछाप डाक्टरों को बढ़ावा दे रहा है। 

PunjabKesari

अधिकारियों को अवगत कराया 
ब्लॉक के कुर्राहा, गर्रोली व हरपालपुर अस्पताल डाक्टर विहीन हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया है। उनका कहना है कि डाक्टरों की कमी होने के कारण अस्पतालों को डाक्टर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Related News