Axis Bank करोड़ों के लोन घोटाले का पर्दाफाश, निलंबित कर्मचारी पर FIR दर्ज
Monday, Jul 28, 2025-07:16 PM (IST)

डोंगरगढ़ (पुष्पेंद्र सिंह) : राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ एक्सिस बैंक में एक बड़े लोन घोटाले का खुलासा हुआ है। बैंक कर्मचारी उमेश गोरले ने वर्ष 2022 से 2025 के बीच तकनीकी जानकारी का दुरुपयोग कर छह खाताधारकों से कुल 1.06 करोड़ की धोखाधड़ी की। आरोपी ने लोन प्रक्रिया के नाम पर दस्तावेज और ओटीपी लेकर फर्जी ओवरड्राफ्ट खाते खोले और राशि निकाल ली।
शिकायतकर्ता चंदमल अग्रवाल ने 9 जुलाई को बैंक प्रबंधन को जानकारी दी, जिसके बाद जांच में अन्य खातों में भी फर्जीवाड़ा सामने आया। आरोपी को निलंबित कर सेवा से हटाया गया और थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि मामला गंभीर है और जांच जारी है। अब तक ठगी की कुल राशि 1.06 करोड़ सामने आई है, लेकिन आशंका है कि घोटाला 10 करोड़ तक का हो सकता है। मामला बैंकिंग सिस्टम की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है।