डॉ. एचएन मांडरे फिर बने रायसेन के CMHO, हाईकोर्ट के स्टे से डॉ. दिनेश खत्री हटे

Thursday, Jan 22, 2026-08:47 PM (IST)

रायसेन (शिवलाल यादव) : रायसेन जिला मुख्य एवं चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) पद को लेकर चल रहे विवाद में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। हाईकोर्ट जबलपुर ने 20 जनवरी को सुनवाई के बाद डॉ. एचएन मांडरे के पक्ष में स्थगन आदेश (स्टे ऑर्डर) जारी किया है। यह आदेश वर्तमान CMHO डॉ. दिनेश खत्री के विरुद्ध दिया गया, जिसके चलते उन्हें पद से हटाया गया है।

गुरुवार को डॉ. एचएन मांडरे ने हाईकोर्ट के स्थगन आदेश की प्रमाणित प्रति हेल्थ कमिश्नर, भोपाल तथा रायसेन कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा को सौंपकर उनसे मुलाकात की। प्रशासनिक प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब डॉ. मांडरे की पुनः नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।

सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार को डॉ. एचएन मांडरे जिला मुख्य एवं चिकित्सा स्वास्थ्य कार्यालय, रायसेन पहुंचकर दोबारा सीएमएचओ पद का कार्यभार संभालेंगे। इस निर्णय के बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से चली आ रही अनिश्चितता पर विराम लगने की उम्मीद है।

बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट जबलपुर के आदेश के अनुपालन में आगे की कार्रवाई जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा शीघ्र पूरी की जा रही है। मामले में अगली सुनवाई तक कोर्ट का स्थगन आदेश प्रभावशील रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News