नशे में धुत हेडमास्टर ने पहनी छात्राओं की ड्रेस जबरन छात्रों को भी पहनाई

Tuesday, Jul 23, 2019-11:07 AM (IST)

बड़वानी: मध्यप्रदेश में स्कूल हेडमास्टर की काली करतूत का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के वायरल होते ही गुरू भगवान के समान रिश्ते को शर्मसार किया है। यहां नशे में धूत्त हेडमास्टर ने पहले तो अपने कपड़े उतारकर छात्राओं की स्कूल यूनिफार्म पहनी और फिर छात्रों को ऐसा करने को कहा। इस दौरान किसी ने हेडमास्टर की ये करतूत को कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

जानकारी अनुसार, सरकारी स्कूल में बतौर हेडमास्टर तुलसीराम कोचले सोमवार को शराब पीकर स्कूल पहुंचे। स्कूलों में मिलने वाली यूनिफार्म भी वितरित करने का जिम्मा उनका ही था। तुलसीराम ने अपने साथ लाए थैले में से छात्राओं की गणवेश निकाली और विद्यालय में मौजूद विद्यार्थियों के सामने ही उसे पहना। वे यहीं नहीं रुके, कुछ छात्रों को भी जबरदस्ती छात्राओं की यूनिफार्म पहनने को दी। यह सिलसिला तकरीबन एक घंटा चला। इस दौरान किसी ने मोबाइल कैमरे में यह कैद कर लिया। इससे पहले भी हेडमास्टर नशे में सार्वजनिक स्थान पर तमाशा करने का वीडियो भी वायरल हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News