दुर्ग: कोठारी बंधु पर CBI की Raid, 56 करोड़ रु. की धोखाधड़ी मामले में हो सकती है पूछताछ
Friday, May 12, 2023-12:29 PM (IST)

दुर्ग (के प्रदीप): दुर्ग से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दुर्ग में ईडी के बाद अब सीबीआई की एंट्री हो गई है। दुर्ग के कोठारी बंधु नामक चर्चित सीए के 2 ठिकानों पर सीबीआई की टीम ने दबिश दी है। सीबीआई की टीम में 2 दर्जन से ज्यादा अधिकारी है जो तमाम दस्तावेजों को खंगाल रहे है और तमाम लोगों से पूछताछ की जा रही है।
आपको बता दें कि सीए कोठारी बंधु के यहां सुबह सीबीआई की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि 56 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी कोठारी बंधुओं के द्वारा पश्चिम बंगाल के कोलकाता और दार्जिलिंग जैसे शहरों में की गई थी जिसके बाद से कोलकाता के हाई कोर्ट में इनके खिलाफ केस चल रहा था। 3 महीने पहले ही हाई कोर्ट ने केस सीबीआई को सौंपा है।
पूरा स्कैम हवाला के पैसों को लेकर बताया जा रहा है। केस दर्ज होने के बाद से ही कोठारी बंधु लगातार फरार चल रहे थे फिलहाल सीबीआई के अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं तो वही सेंट्रल की फोर्स भी उनके साथ तैनात है।