हथियार लेकर गणेश पंडालों के पास घूम रहे थे ''गुंडे'', सादी वर्दी में तैनात पुलिस ने 8 आरोपियों को धर दबोचा
Saturday, Sep 06, 2025-08:01 PM (IST)

दुर्ग (हेमंत पाल) : गणेश उत्सव के पावन अवसर पर जब पूरा शहर भक्ति और उल्लास में डूबा हुआ था, उसी दौरान कुछ असामाजिक तत्व इस त्योहार की आड़ में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की फिराक में थे। मगर इनकी ये चालाकी दुर्ग पुलिस की पैनी नजर से बच न सकी। पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में चलाए जा रहे "शांति और सुरक्षा विशेष अभियान" के तहत सादी वर्दी में तैनात पुलिस कर्मियों ने शहर के विभिन्न पंडालों के आसपास निगरानी बढ़ा दी थी। इस सतर्कता का नतीजा यह हुआ कि बीते दो दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 8 आरोपी धारदार हथियारों के साथ धर दबोचे गए।
कहीं चाकू से डराने की कोशिश, कहीं 'रोब' जमाने का अंदाज़... लेकिन अब सब हवालात में!
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी प्रतीक चतुर्वेदी को हरनाबांधा रोड के पास चाकू लहराते और लोगों को धमकाते पकड़ा गया। उसके खिलाफ थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 422/2025, धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसी तरह नयापारा नदी रोड तिराहा के पास सुनील ढीमर नामक युवक को भी चाकू के साथ घूमते हुए पकड़ा गया। उसके खिलाफ धारा 25, 27 के तहत अपराध क्रमांक 424/2025 दर्ज किया गया।
सुपेला से पद्मनाभपुर तक फैला था 'चाकूबाजों' का जाल
थाना सुपेला क्षेत्र के आर.के. मैदान, राधिका नगर से युवराज सोनी नामक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। वह इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने अपराध क्रमांक 1044/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के रायपुर नाका ओवरब्रिज के नीचे अंकुश नायक धारदार हथियार के साथ पकड़ा गया। उस पर भी धारा 25, 27 के तहत अपराध क्रमांक 307/2025 कायम हुआ।
वैशाली नगर: 'गुंडों' का जमावड़ा बना दशहरा मैदान, 4 आरोपी एक साथ पकड़े गए
गौरव पथ, इंदिरा नगर कॉलेज, जवाहर चौक, दशहरा मैदान, और कॉलेज की बाउंड्री वॉल के पास सादी वर्दी में मौजूद पुलिस कर्मियों की नजर चार युवकों पर पड़ी, जो लोगों को चाकू दिखाकर धमका रहे थे। इनमें शामिल थे ।
कमलेश उर्फ भुरू,गोपी साहू ,हर्ष कुमार उर्फ सोनू एवं एक अपचारी बालक
इन चारों पर वैशाली नगर थाना में क्रमशः अपराध क्रमांक 295/2025, 296/2025, 297/2025 व 298/2025 के तहत आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
साफ संदेश: त्योहार की आड़ में कानून तोड़ोगे, तो सीधा सलाखों के पीछे जाओगे!
पुलिस प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि आगामी दिनों में चलने वाले अन्य पर्वों और आयोजनों में भी इस तरह की सघन निगरानी जारी रहेगी। खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों, पंडालों और सार्वजनिक स्थलों पर सादी वर्दी में पुलिस तैनाती अब एक सामान्य रणनीति का हिस्सा होगी।