चेकिंग में 58 लाख रुपए, 1 किलो सोना और 300 ग्राम चांदी के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

10/17/2018 10:52:15 AM

पन्ना: मध्य प्रदेश की पन्ना पुलिस ने सघन वाहन जांच के दौरान 57 लाख 80 हजार रुपये, 1 किलो सोना और 300 ग्राम चांदी के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगने के बाद भारी-भरकम नकदी और सोने-चांदी के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए पन्ना पुलिस ने बताया कि रेपुरा की कटनी तिराहे पर वाहन जांच चल रही थी, इस दौरान थाना प्रभारी सहित तहसीलदार और चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन रोकरने वाली निर्वाचन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद थी।

PunjabKesari

इसी मार्ग से जबलपुर की तरफ से एक यूपी नंबर की कार निकल रही थी, जिमें चार युवक, संजय, हिमांशु, मन्नू और कपिल सिंह सवार थे। पुलिस के अनुसार सभी युवक उत्तरप्रदेश के आगर निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि वाहन रोककर जांच की गई तो इन तस्करों ने शातिराना तरीके से गाड़ी की सीट के नीचे एक चेंबर बनाकर यह रकम, सोना और चांदी रखी हुई थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है। जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान यह रकम और सोना खपाया जाना था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News