MP के इस जिले आधी रात फटी धरती, धमाके के साथ निकला पानी और कई मकानों में आई दरारें, लोगों में हड़कंप
Sunday, Jan 11, 2026-09:57 PM (IST)
(ग्वालियर): ग्वालियर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है.. जहां आधी रात को धरती फटी और अचानक पानी निकलने लगा। धीरे-धीरे पूरी कॉलोनी जलमग्न हो गई.. घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जहां देखते ही देखते धरती फट गई। घटना के बाद कई मकानों में दरार आ गई और कई मकान जो पूरी तरह जलमग्न हो गई।
दरअसल घटना शहर के अर्बन ग्रीन सिटी की है जहां अचानक ब्लास्ट के साथ पानी की मुख्य पाइपलाइन फट गई। ऐसा होते ही दहशत के चलते लोग अपने घरों के बाहर निकल आए। पाइपलाइन फटने से तकरीबन एक दर्जन मकानों में दरार आ गई। मकान के बाहर बने चबूतरे पूरी तरह से टूट गए और लोगों का बाहर सामान भी ध्वस्त हो गया । लोग बेहद डरे हुए हैं वह अपने मकान में नहीं जा रहे हैं।
लोगों का कहना है कि ऐसा ना हो कि जिस तरीके से जमीन फटी है वैसे ही उनके मकान भी भरभराकर न गिर पड़े। लोगों का कहना है कि पहले आवाज आ रही थी जब उन्होंने देखा बाहर निकलकर तो पूरी सड़क पर पानी ही पानी भरा था। कई घरों में भी पानी भर गया। जब सीसीटीवी में देखा गया तब पता चला कि ब्लास्ट के साथ पानी की पाइपलाइन फटी है। मामले की जानकारी मिलते ही नगर निगम आयुक्त भी मौके पर पहुंचे और पानी की लाइन को बंद कराया । वहीं लोगों में इस बात का आक्रोश है इतनी घटिया पानी की पाइपलाइन डाली है कि इससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

