MP के धार और इंदौर में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.0
Sunday, Feb 19, 2023-04:38 PM (IST)

इंदौर(गौरव कंछल): मध्य प्रदेश में रविवार दोपहर इंदौर और धार में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप दोपहर करीब 1 बजे आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया है कि रिएक्टर पैमाने पर इंदौर और धार में भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई है। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इंदौर भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे थी। जानकारी के मुताबिक भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है।