EC की अनुमति के बिना नहीं होंगे तबादले- वीएल कांताराव

12/27/2018 1:48:07 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कान्ता राव ने कहा है कि, 26 दिसम्बर के बाद निर्वाचन आयोग की बिना अनुमति के कोई भी अफसर का स्थानांतरण नहीं होगा, क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव हैं। इस कारण निर्वाचन कार्य में लगे अफसरों के तबादले निर्वाचन आयोग के बिना अनुमति के नहीं किए जा सकेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कांताराव ने कहा कि, 'जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का स्थानांतरण राज्य शासन के द्वारा नहीं किया जा सकेगा। इसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होगी। इसके बाद ही किसी भी अफसर का स्थानांतरण हो सकेगा।'  

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, EC, VL Kantarao, Transfer posting, CM Kamalnath

बता दें कि कमलानथ ने सरकार बनते ही लगातार तबादला करते हुए 26 जिलों के कलेक्टरों समेत कुल 42 अफसरों के तबादले के आदेश जारी कर दिए थे। लेकिन अब चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आयोग की बिना अनुमति के तबादलों पर रोक लगा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News