संजय शुक्ला के विरोध का असर, आपदा प्रबंधन समिति में कांग्रेस सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी मिला स्थान

5/13/2021 8:02:38 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला के विरोध के बाद  वार्ड स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति का संशोधित आदेश जारी किया है। नए आदेश में कांग्रेस सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि पूर्व में जारी किए गए आदेश पर मैंने आपत्ति दर्ज करवाई थी जिसके बाद नए आदेश जारी किए गए हैं।

आपको बता दें कि आज इंदौर शहर के सभी 85 वार्ड में राज्य शासन के निर्देश के अनुसार नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल के द्वारा वार्ड वाइज क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया गया है। शासन के द्वारा दिए गए निर्देशों में यह कहा गया था कि हर वार्ड में इस तरह से कमेटी का गठन किया जाए जिससे कि वार्ड में इस संक्रमण को फैलने से रोका जा  सके। लेकिन इसमें किसी भी कांग्रेस नेता को शामिल नहीं किया गया था। इस पर कांग्रेस विधायक पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस घोषित निर्देश की आड़ में अघोषित रूप से भाजपा के नेताओं की कमेटी बनाने के निर्देश प्रशासनिक अधिकारियों को दिए गए। इस पर कांग्रेस विधायक ने मनीष सिंह और प्रतिभा पाल से निवेदन किया था कि आप लोगों ने भाजपा नेताओं के दवाब में जो इंदौर के 85 वार्डो की क्राइसिस कमेटी बनाई है उसमें कम से कम कांग्रेस के चुने हुए पार्षदो को तो शामिल करें। वहीं भाजपा नेताओं से कहा कि इस आपदा की घड़ी में राजनीति बंद करे और सबको साथ लेकर चले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News