कांग्रेस में नई ऊर्जा: दो आदिवासी महिलाओं को मिला राष्ट्रीय नेतृत्व का बड़ा मौका… जानिए कौन हैं ये नेता!
Wednesday, Dec 10, 2025-02:38 PM (IST)
रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी नेताओं को राष्ट्रीय मंच पर मौका देकर नई ऊर्जा का संकेत दिया है। हाल ही में जारी ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के 26 कोऑर्डिनेटर्स की सूची में छत्तीसगढ़ की दो प्रमुख आदिवासी महिला नेता जशपुर की अशिका कुजूर और मरवाही की अर्चना पोर्ते को शामिल किया गया है।
इस नियुक्ति से कांग्रेस में आदिवासी नेतृत्व को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन को AICC के ओबीसी विभाग का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाया था। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के दो और नेताओं त्रिलोक चंद्र श्रीवास और लेखराम साहू को भी ओबीसी विभाग में राष्ट्रीय जिम्मेदारी दी गई।
गिरीश देवांगन छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम (CMDC) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी नेता माने जाते हैं। ये नियुक्तियाँ तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं और छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नई सक्रियता का संकेत देती हैं।

