इंदौर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर कवायद तेज, महापौर ने ली अहम बैठक

Thursday, Oct 24, 2024-02:14 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर जहां जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है तो वही अब नगर निगम की इस प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर हो गया है। शहर में आगामी मेट्रो स्टेशन निर्माण को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सिटी बस कार्यालय पर मेट्रो अथॉरिटी और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की, इस दौरान मेट्रो के रूट प्लान को लेकर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर मेट्रो अथॉरिटी के एम डी एस कृष्ण चैतन्य एवं उनकी सम्पूर्ण टीम मौजूद रही। बैठक में रीगल चौराहा पर जहां स्टेशन का निर्माण किया जाना है। इन सभी को इंटीग्रेट करते हुए नगर निगम के हित में क्या नई चीज वहां बन सकती है इस पर भी चर्चा हुई।

PunjabKesari

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बैठक में मेट्रो अथॉरिटी के द्वारा बनाए गए स्टेशन के निर्माण की प्लानिंग को देखा साथ ही इन दोनों स्टेशनों के निर्माण में क्या नवाचार किए जा सकते है उस पर भी चर्चा की। बैठक में नगर निगम के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। अब देखना होगा कि इंदौर में लंबे समय से चल रहा मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का काम कब तक पूरा होता  है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News