कॉलेज के छात्र-छात्राओं से भरे ऑटो को आयशर ने मारी टक्कर, 3 की मौत

Tuesday, Aug 23, 2022-06:38 PM (IST)

बुरहानपुर(नितिन इंगले): बुरहानपुर के शाहपुर के पास इच्छापुर इंदौर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हादसा हो गया। जहां आयशर और एपे टेम्पों में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। वही सभी मृतकों को पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया है। शाहपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।



PunjabKesari

बुरहानपुर में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। रफ्तार के कारण बुरहानपुर इंदौर इच्छापुर स्टेट हाइवे पर एक बार फिर बड़ा भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां कॉलेज के छात्र छात्राओं से भरे ऑटो को आयसर ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार दो छात्राएं और एपे चालक की मौके पर ही मौत हो गई और 18 छात्र-छात्राएं घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में जान गंवाने वालों में  दो छात्राएं भी शामिल है।

PunjabKesari

दरअसल छात्र-छात्राएं स्वामी विवेकानंद कॉलेज वे है, जो बुरहानपुर की ओर आ रहे थे, तभी सामने से आ रहे आयसर और ऑटो की भिड़ंत हो गई जिसमें ऑटो में सवार छात्र-छात्राएं हादसे का शिकार हो गए। दो छात्राओं और एपे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तीनों मृतकों को बुरहानपुर जिला हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही सभी 18 घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया है। जानकारी अनुसार सभी छात्र छात्राएं बंभाड़ा निवासी बताए गए हैं। बाकी गंभीर घायलों का जिला हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News