मंत्री के काफिले से कुचले गए बुजुर्ग, कट गए दोनों पैर, इलाज के लिए बेटे ने लिया कर्ज

Sunday, Oct 19, 2025-11:49 AM (IST)

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में मंत्री के काफिले से हुआ एक सड़क हादसा इंसानियत पर सवाल खड़ा कर गया है। चंदला विधानसभा के विधायक और राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार के काफिले की गाड़ी ने 70 वर्षीय साहब सिंह को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग का बायां पैर काटना पड़ा, जबकि दाएं पैर की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल उनका ग्वालियर के ओम साईं राम अस्पताल में इलाज चल रहा है।

परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद सिर्फ एंबुलेंस मुहैया कराई गई, न मंत्री जी आए, न किसी ने हालचाल पूछा। साहब सिंह के बेटे सुरेंद्र सिंह ने बताया — “अब तक करीब 1 लाख 70 हजार रुपए इलाज में लग चुके हैं। आयुष्मान कार्ड भी प्राइवेट अस्पताल में काम नहीं आ रहा। पैसे खत्म हो गए तो गांव से कर्ज लेकर इलाज जारी रखा है।

सुरेंद्र ने भावुक होकर कहा, “अगर मंत्री जी पिता जी का इलाज करवा दें तो हम रिपोर्ट नहीं करेंगे। हमें सिर्फ इंसानियत की उम्मीद है।

डॉक्टरों ने साहब सिंह का ऑपरेशन किया है। डॉक्टरों के अनुसार, संक्रमण और गहरी चोट के कारण एक पैर काटना पड़ा जबकि दूसरा बचाने की कोशिश की जा रही है।

ग्रामीणों का आरोप है कि मंत्री के काफिले से मामला जुड़ा होने के कारण स्थानीय प्रशासन मौन है। वहीं, कुछ सामाजिक संगठन पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आने की तैयारी कर रहे हैं।

 अब सवाल ये है — क्या मंत्री जी आगे बढ़कर इंसानियत दिखाएंगे या बुजुर्ग की पुकार यूं ही अनसुनी रह जाएगी?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma