छतरपुर में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, खेत में घात लगाकर की ताबड़तोड़ फायरिंग
Friday, Aug 02, 2024-06:42 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के भियांताल गांव में खेत पर जाते समय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। परिजनों के मुताबिक हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। वहीं परिजनों का आरोप है कि 3 लोगों ने 4 राउंड फायर कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश और मामले में जांच शुरू कर दी है।