उज्जैन में सीएम शिवराज सिंह और वीडी शर्मा का चुनाव प्रचार
Tuesday, Jun 21, 2022-07:48 PM (IST)

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उज्जैन में चुनाव प्रचार पर रहेंगे। सीएम और प्रदेश अध्यक्ष 22 जून को दोपहर 2.30 बजे भोपाल से उज्जैन पहुंचेंगे। दोपहर 2.45 बजे बाबा महाकाल के दर्शन एवं पूजन करने के बाद दोपहर 3.15 बजे पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में महाकाल चौराहे से प्रारंभ जनआशीर्वाद रैली में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 4.45 बजे शहीद पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे। आखिर में सीएम शाम 5.30 बजे उज्जैन से भोपाल प्रस्थान करेंगे।