रेलवे की नौकरी छोड़कर लड़ेंगे चुनाव, बोले- रेलवे में दलितों का हो रहा शोषण

11/2/2018 6:28:51 PM

सिवनी: सत्ता का नशा सबसे ज्यादा मदमस्त करने वाला होता है। इस के आगे दौलत, शौहरत, मदिरा कोई माइने नहीं रखती। बड़े-बड़े राजे-रज़वाड़े, सम्राट और साम्राज्य इस नशे के चक्कर में आने के बाद नष्ट- भ्रष्ट हो जाते हैं। कोई बुलंदियां छू जाता है, तो किसी के घर के बर्तन भी बिक जाते हैं। आज के समय में रेलवे की नौकरी के लिए हर कोई प्रार्थना करता है। लेकिन होशंगाबाद जिले की सिवनी-मालवा तहसील से ऐसा मामला सामने आया है, जहां बानापुरा स्टेशन पर बतौर स्टेशन मास्टर तैनात राजेंद्र प्रसाद मगरैया ने राजनीती में अपनी किस्मत आजमाने के लिए अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया।

PunjabKesari

मगरैया पर इस तरह से राजनीति की खुमारी चढ़ी हुई है कि अब वे पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगने को तैयार हैं। रेलवे ने उनका इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है, मगरैया बसपा के टिकट पर होशंगाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं। उनका कहना है कि रेलवे में दलितों का शोषण किया जाता है। इसी वजह से उनका राजनीति में आने का मन हुआ और अब वे दलितों के लिये काम करना चाहते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News