
गाय पर गिरी बिजली की तार, मौके पर तोड़ा दम, मृत गाय को खाने आए तेंदुए की भी करंट लगने से मौत
3/17/2023 6:24:58 PM

दमोह(इम्तियाज चिश्ती): दमोह के कुम्हारी के पास खमरिया वीट अंतर्गत बमनी गांव में बिजली का तार नीचे गिर जाने से गाय चपेट में आ गई, जिससे घटनास्थल पर गाय की मौत हो गई। इतना ही नहीं जब तार में फंसी गाय को खाने तेंदुआ आया तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और उसकी भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) एमएस उईके, वन परिक्षेत्र अधिकारी अखिलेश चौरसिया सहित वन विभाग हमला और ग्रामीण मौजूद हैं, बारीकी से जांच की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Dharamshala: दलाईलामा ने 8 वर्षीय बालक को दी मंगोलिया के सबसे बड़े बौद्ध धर्मगुरु के रूप में मान्यता
