छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक, आंगन में सो रहे ग्रामीण को सूंड से उठाकर पटका, मौत

Friday, Jul 26, 2024-06:11 PM (IST)

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में हाथी ने घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग को सूंड से उठाकर पटका और पैरों से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। ग्रामीण के चचेरे भाई को भी हाथी ने सूंड से पकड़ लिया था, लेकिन वह बच गया। उसे रामानुजगंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला धमनी वन परिक्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, अनिरूद्धपुर में गुरुवार की देर रात अपने दल से अलग होकर हाथी विचरण कर रहा था। इसी बीच बस्ती में हाथी घुसा। इस दौरान घर के बाहर बाबूलाल सिंह (64) और उसके चचेरे भाई शिवनाथ सिंह एक ही खाट पर सो रहे थे। हाथी उनके खाट के पास पहुंच गया। हाथी ने शिवनाथ के सीने पर धीरे से पैर रखा और उसे सूंड से लपेटने का प्रयास किया। शिवनाथ हाथी के चंगुल से छूटकर निकला गया और घर के अंदर घुस गया। वहीं बाबूलाल नहीं भाग सका। हाथी ने उसे सूंड से उठा लिया और करीब पांच मीटर दूर ले जाकर पटक दिया। देर रात जब हाथी बाबूलाल के घर तरफ बढ़ा तब कुछ दूर पर बंधे गाय-बैल हाथी को देखकर उछल-कूद करने लगे। बाबूलाल की पत्नी परछी में सो रही थी। हाथी के आने का आभास हुआ। उसने बाबूलाल और शिवनाथ को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठे तो वह घर के अंदर चली गई, जिससे उसकी जान बच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News