CM कमलनाथ के आवास पर बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक, पूर्व CM दिग्विजय भी मौजूद

3/15/2020 12:38:49 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापटक लगातार जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर आपात बैठक बुलाई गई है। सीएम के आवास पर कैबिनेट मंत्री पहुंच चुके हैं। जयपुर गए सभी 92 ​कांग्रेसी विधायक भोपाल एयरपोर्ट उतरने के बाद सीधे सीएम कमलनाथ के आवास पर पहुंच चुके हैं। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहेंगे। दिग्विजय सिंह बैठक शुरू होने से काफी पहले सीएम के आवास पर पहुंच चुके हैं।

राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को 16 मार्च को बहुमत पेश करने को कहा है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को नियमों के मुताबिक काम करना चाहिए और हम अध्यक्ष ऐसा करने की ही उम्मीद रख रहे हैं।

एस दौरान रविवार सुबह जयपुर से मध्‍य प्रदेश के 92 विधायक विशेष फ्लाइट से भोपाल पहुंचे। इंडिगो एयरलाइन्स के 130 सीटर विमान तकरीबन 11 बजे भोपाल स्थित राजाभोज एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट पहुंचते ही विधायकों को विशेष सुरक्षा मुहैया कराई गई। एयरपोर्ट छावनी में तब्दील हो गया। एयरपोर्ट पर धारा 144 लगा दी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News