शराबियों से तंग आए मौसम विभाग के कर्मचारी! परेशान होकर ऑफिस में जड़ा ताला, नहीं जारी करेंगे बारिश के आंकड़े!
Friday, Sep 05, 2025-03:42 PM (IST)

नर्मदापुरम( MP DESK): नर्मदापुरम से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यहां पर मौसम विभाग कार्यालय के कर्मचारियो ने एक बड़ी ही अजीब समस्या के चलते आफिस में ताला लगा दिया है। कर्मचारियो का कहना है कि मौसम विभाग कार्यालय के सामने शरारती तत्वों और शराबियों का जमावड़ा लगता है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए अब जब तक उनकी समस्या का हल नहीं हो जाता वो मौसम के आंकड़े जारी नहीं करेंगे।
शराबियों ने काम करना किया मुश्किल
आपको बता दें कि नर्मदापुरम के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय भवन में ही मौसम विभाग कार्यालय संचालित है लेकिन इसके सामने असामाजिक तत्वों और शराबियों के जमावड़े ने कर्मचारियो की चैन छीन लिया है। कर्मचारियों के साथ आए दिन अभद्रता होती है कर्मचारियों ने विभागीय ग्रुप में इसकी जानकारी दी है और समस्या निराकरण नहीं होने तक मौसम की जानकारी ग्रुप में नहीं देने के साथ ही काम भी बंद कर दिया है।
आरोप है कि मंगलवारा घाट से लगे उत्कृष्ट विद्यालय भवन में शाम होते ही असामाजिक तत्व कर्मचारियों को परेशान करने लगते हैं। हद तो तब हो जाती है जब शराबी आफिस के दरवाजे के सामने बैठकर ही जाम छलकाने लगते हैं और जब कर्मचारी ऐसा नहीं करने पर टोकते हैं तो शराबी बदतमीजी पर उतारु हो जाते हैं। विभाग को जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिसके बाद कर्मचारियों ने दफ्तर में ताला जड़ना ही उचित समझा लिहाजा समस्या के हल नहीं होने तक कर्मचारी काम नहीं करेंगे।