पहाड़ गढ़ के जंगलों में पुलिस और गुड्डा गुर्जर में मुठभेड़, चंबल के डाकू को पकड़ने में एक बार फिर नाकाम रही पुलिस

Saturday, Sep 24, 2022-07:19 PM (IST)

मुरैना (अमन सक्सेना): मुरैना के पहाड़ गढ़ के जंगलों में पुलिस और चंबल के कुख्यात डकैत गुड्डा गुर्जर के बीच हुई। मुठभेड़ काफी देर तक चली और इस दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चली। पुलिस डकैत गुड्डा गुर्जर को पकड़ने में असफल रही और गोलियों की गूंज से फरार हो गई। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि एक गोली गुड्डा गुर्जर के सिर के नजदीक से होती हुई निकली जिससे उसे भी एहसास हुआ होगा कि आखिरकार पुलिस भी कम नहीं पड़ने वाली है।

PunjabKesari

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अभी हमारे हाथ सफलता नहीं लगी है परंतु यह नहीं है कि हमने कार्य योजना छोड़ दी है। जल्द इस पूरे घटनाक्रम पर चंबल के कुख्यात डकैत गुंडा गुर्जर की गिरफ्तारी होगी। वहीं पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया है कि पूरे मुठभेड़ के कार्यक्रम में मुरैना की कैलारस पुलिस पहाड़ गढ़ पुलिस साइबर सेल प्रभारी सचिन पटेल की टीम मौजूद रही। काफी देर तक डकैतों से आमने सामने खड़े होकर की गोलीबारी परंतु जंगलों के रास्ते को भांपते हुए निकल गई।

PunjabKesari

डकैत की टीम की पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि तलाश जारी है। आज भी धैर्य और संयम के साथ हमारी टीम डटी हुई है। जल्द हमें बड़ी सफलता हाथ लगेगी। गौरतलब है कि मुरैना जिले में आसपास के इलाकों में कुख्यात डकैत गुर्जर का भय फैल रहा है। गुड्डा गुर्जर के नाम से मुरैना ग्वालियर भिंड एवं राजस्थान के धौलपुर तक भय का माहौल रहता है। यही एकमात्र ऐसा डकैत है जो आए दिन मूमेंट में दिखाई देता है। इसको लेकर पूरी तरीके से कार्य योजना बनाई जा चुकी है। पुलिस अधीक्षक ने उम्मीद जताई कि पुलिस को जल्द ही मामले में बड़ी सफलता मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News