ऊर्जा मंत्री पदयात्रा निकाल लोगों से करेंगे अपील, ‘न चुराएं बिजली, समय से भरें बिल’
Thursday, Jan 28, 2021-12:07 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 29 और 30 जनवरी को ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा पर निकलेगें।इस दौरान वह बिजली उपभोक्ताओं से मिलेंगे। ऊर्जा मंत्री लोगों को बिजली बचाने, चोरी न करने और समय पर बिल जमा करवाने के लिए प्रेरित करेंगे।
ऊर्जा मंत्री सुनेंगे जनसमस्याएं
वहीं, ऊर्जा मंत्री लोगों की बिजली की समस्याओं की भी सुनवाई करेंगे। इसमें मीटर रीडिंग में गड़बड़ी, खपत की हुई बिजली से ज्यादा बिल आना आदि समस्याओं का मौके पर निपटारा किया जाएगा। वहीं, ऊर्जा मंत्री शिवराज सरकार की अन्य योजनाओं को लेकर भी लोगों को जागरूक करेंगे। इसके अलावा ऊर्जा मंत्री लोगों को स्वच्छता को लेकर भी जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास की सफाई करने से बीमारियां कम फैलेंगी, जिससे लोग स्वस्थ रहेंगे।