जांच के घेरे में पूर्व महाधिवक्ता, EOW ने जुटाए सारे सबूत

Saturday, Oct 12, 2019-10:05 AM (IST)

भोपाल: पूर्व की शिवराज सरकार के दौरान महाधिवक्ता रहे पुरुषेंद्र कौरव पर कमलनाथ सरकार शिकंजा कसने जा रही है। पुरुषेंद्र कौरव पर कोर्ट में बिना आए लाखों रुपए फीस वसूलने का आरोप है। जिसको लेकर EOW ने सारे सबूत जुटा लिए हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही पुरुषेंद्र कौरव के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।

PunjabKesari

दरअसल मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार के वक्त EOW ने कई नेताओं पर कार्रवाई की थी। लेकिन अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और वो लगातार पुराने घोटालों की फाइल खोलने में लगी है। कमलनाथ सरकार ने सबसे पहले बीजेपी कार्यकाल में हुए ई टेंडर, सिंहस्थ और एमसीयू घोटाले में एफआईआर दर्ज की, और अब EOW ने मध्यप्रदेश के पूर्व महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच तेज कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News