पूर्व CM की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया पर EOW की तगड़ी कार्रवाई, 8 हजार पेज की चार्जशीट दाखिल,

Wednesday, Oct 15, 2025-03:24 PM (IST)

(रायपुर): छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव रही चुकी सौम्या चौरसिया के खिलाफ EOW ने बड़ी कार्रवाई की है। आय से अधिक संपत्ति मामले में सौम्या चौरसिया के खिलाफ बड़ा एक्शन हुआ है। उनके खिलाफ 8 हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की गई है । 50 करोड़ की प्रॉपर्टी भी जब्त की गई है।

आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा की इस कार्रवाई से हडकंप है।  सौम्या चौरसिया के खिलाफ विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया गया है ।  एसएएस की 2008 बैच की अधिकारी सौम्या चौरसिया भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार  में मुख्यमंत्री कार्यालय में उपसचिव के पद पर थीं।

सौम्या चौरसिया ने परिजनों के नाम पर करोड़ों का निवेश है। अधिकारियों ने बताया, 'सौम्या चौरसिया पर परिवार जनों और परिचितों के नाम पर लगभग 45 अचल संपत्तियों में बेनामी निवेश करने का आरोप है। सौम्या चौरसिया ने पद पर रहते हुए करीब 49,69,48,298 रूपए की अवैध कमाई की है।'

सम्पूर्ण सेवा समय में 1872.86 प्रतिशत अधिक अवैध आय अर्जित

चौंकाने वाली बात का खुलासा हुआ कि इनकम से हजारों गुना अधिक संपत्ति है। साल 2019 में वे मुख्यमंत्री कार्यालय में उपसचिव के पद पर थीं। 17 वर्ष के सेवाकाल में सौम्या चौरसिया और उनके परिवार की वैध आय लगभग 2,51,89,175 रुपये थी लेकिन अपने सम्पूर्ण सेवा समय में 1872.86 प्रतिशत अधिक अवैध आय अर्जित की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News