हैलमेट भी नहीं बचा सका बाइक सवार की जान, एक्सीडेंट की पूरी घटना CCTV में कैद Video
Thursday, Jan 21, 2021-07:48 PM (IST)

शहडोल (अजय नामदेव): जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां बाइक में सवार एक स्वास्थ्यकर्मी को विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पंचवटी तिराहे के समीप रौंदते हुए निकल गया। जिससे स्वास्थ्य कर्मी लालमणि साकेत की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक सड़क हादसा वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
देखिए बाइक सवार की Live Death, हैलमेट भी नहीं बचा सका जान#Live #Shahdol #Budhar pic.twitter.com/xmo7eCwLYg
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) January 21, 2021
बुढ़ार थाना क्षेत्र के पंचवटी तिराहे के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में सवार होकर जा रहे स्वास्थ्य कर्मी लालमणि साकेत जो की बिरुहली उप स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसर के पद पर पदस्थ था। शासकीय काम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार जा रहा था, इस बीच पीछे से आ रहा ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया। जिससे लालमणि की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे में मौत का लाइव दृश्य वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया।