हैलमेट भी नहीं बचा सका बाइक सवार की जान, एक्सीडेंट की पूरी घटना CCTV में कैद Video

Thursday, Jan 21, 2021-07:48 PM (IST)

शहडोल (अजय नामदेव): जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जहां बाइक में सवार एक स्वास्थ्यकर्मी को विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने पंचवटी तिराहे के समीप रौंदते हुए निकल गया। जिससे स्वास्थ्य कर्मी लालमणि साकेत की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक सड़क हादसा वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 

बुढ़ार थाना क्षेत्र के पंचवटी तिराहे के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में सवार होकर जा रहे स्वास्थ्य कर्मी लालमणि साकेत जो की बिरुहली उप स्वास्थ्य केंद्र में ड्रेसर के पद पर पदस्थ था। शासकीय काम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार जा रहा था, इस बीच पीछे से आ रहा ट्रक उसे कुचलते हुए निकल गया। जिससे लालमणि की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे में मौत का लाइव दृश्य वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News