स्ट्रांग रूम के बाहर मिले EVM के डेमो पेपर, कांग्रेसियों ने किया हंगामा

12/7/2018 4:40:18 PM

भोपाल: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कल कांग्रेस के सभी 229 प्रत्याशियों और उनके एजेंटों की बैठक ली थी। इस दौरान उन्होंने सभी को सतर्क रहने की सलाह दी थी। लेकिन उनकी सलाह का लगता है कुछ ज्यादा ही असर हो गया है। जिसका परिणाम पुरानी जेल के बने स्ट्रांग रुम में देखने को मिला। जहां ईवीएम के कुछ डेमों पेपर मिलने से कांग्रेसियो ने हंगामा शुरु कर दिया।

PunjabKesari

दरअसल, शुक्रवार सुबह पुरानी जेल में टेंट का काम करने आए कर्मचारी के पास से कुछ डेमो पेपर मिले थे। जबकि वो सभी ईएवीएम के डेमो पत्र थे ,उस कर्मचारी का बैग फट गया था जिस वजह से उसने बैग से सामान ना गिरे इसलिए बैग में डेमो ईएवीएम पेपर लगा लिए थे। उस कर्मचारी को स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात कांग्रेसियो ने रोक लिया था और हंगामा किया। हालांकि पुलिस ने बेग की चेकिंग कर पूछताछ कर कर्मचारी को रवाना कर दिया। इस मामले में एसपी भोपाल साउथ राहुल लोढ़ा का कहना है कि वह कर्मचारी स्ट्रांग रूम में थ्री लेयर सुरक्षा तक नही पहुंचा था।बाहर ही बैठे लोगों ने उसे रोक लिया था। वहीं रूटीन चेकअप के लिए पहुंचे डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि स्ट्रांग रुम के अंदर कोई नही गया है, हर किसी बात को मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News