शराब ठेकेदार का सुसाइड से पहले का वीडियो वायरल होते ही CM का बड़ा एक्शन! आबकारी आयुक्त सस्पेंड

Saturday, Dec 06, 2025-04:33 PM (IST)

देवास। (एहतेशाम कुरैशी): मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर देवास जिले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। देवास में पदस्थ प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कदम उस वीडियो के वायरल होने के बाद उठाया गया, जिसमें शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना ने आत्महत्या से पहले गंभीर आरोप लगाए थे।

क्या है मामला?

8 नवंबर को शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना ने इंदौर के कनाड़िया स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 5 दिसंबर को उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने प्रभारी आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित पर अवैध राशि की मांग और मानसिक दबाव डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।

PunjabKesari

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

वीडियो सामने आने के बाद मामला शासन स्तर तक पहुंचा। सरकार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच प्रक्रिया शुरू की और प्रथम दृष्टया तथ्यों के आधार पर अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित को निलंबित करने का आदेश जारी किया।

जांच जारी

पूरा मामला गंभीर आरोपों से जुड़ा होने के कारण उच्च स्तरीय जांच जारी है। शासन ने साफ किया है कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News