बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री में धमाका, 1 मजदूर की मौत 6 घायल, सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

5/25/2024 2:16:14 PM

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक बारूद फैक्ट्री में शनिवार सुबह बड़ा ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट बोरसी गांव में स्थित एक बारूद फैक्टरी में हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि देखते ही देखते फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई। हादसे में 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई।

PunjabKesari

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें काफी दूर तक गई और इस धमाके की गूंज काफी दूर तक सुनाई दी। धमाकों के बाद फैक्ट्री का मलबा दूर तक जाकर गिरा। आग लगने का क्या कारण है इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

PunjabKesari

बेमेतरा में हुए हादसे को लेकर छत्‍तीसगढ़ शासन ने मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम साय ने ट्वीट करते घटना को दुखद बताया है। वहीं घटनास्‍थल पर पहुंचे उपमुख्‍यमंत्री अरुण साव ने कहा, हादसे में मृतक के स्‍वजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। डिप्‍टी सीएम साव ने कहा, घटना की मजिस्ट्रेट जांच होगी। हादसे के लिए जिम्‍मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News