2 हजार करोड़ शराब घोटाला: आबकारी विभाग के विशेष सचिव समेत अन्य की बढ़ी रिमांड
Monday, May 15, 2023-04:11 PM (IST)

रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ में चर्चित 2 हजार करोड़ के शराब घोटाला मामले पर कारोबारी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन और आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरूणपति त्रिपाठी की कोर्ट सुनवाई हुई। इस दौरान सबकी रिमांड 19 मई तक बढ़ा दी गई है। आपको बता दे कि आज रिमांड खत्म हो रही थी कोर्ट ने 19 मई तक की रिमांड बढ़ा दी है। ईडी ने 10 दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन 4 दिन की मंजूरी मिली है।
शराब घोटाला मामले में कारोबारी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन और आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरूणपति त्रिपाठी अभी 4 दिन और ईडी की रिमांड पर रहेंगे।