मेरे भाई पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत ने धोखा खाया और मौत भी वरण कर ली अब मेरा नंबर है, मैं मर जाऊंगा लेकिन..?

Friday, Sep 22, 2023-04:29 PM (IST)

विदिशा(अमित रैकवार): अपने तीखे तेवर और बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले सिरोंज विधायक एक बार फिर सहमे और डरे डरे से नज़र आ रहे हैं। विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा के विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा है मेरे मंझले भाई पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने धोखा खाया और मौत भी वरण कर ली और अब मेरा नंबर है। यानी सीधा सीधा विधायक उमाकांत शर्मा ने खुद की जान को एक बार फिर खतरा बताया है।

मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने खुद की जान को खतरा बताया है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए पूर्व मंत्री को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। यह आरोप सरकार पर है या विपक्ष पर यह तो समय की गर्त में छुपा हुआ है। उमाकांत शर्मा ने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा है मैं मर जाऊंगा लेकिन धोखा किसी को नहीं दूंगा। धोखा देकर, झूठ बोलकर मुझे मारने पर तुले हुए महानुभावों का भगवान भला करें। स्व. लक्ष्मीकांत शर्मा ने धोखा भी खाया और मौत भी वरण कर ली, अब मेरा नंबर है।

PunjabKesari

विदिशा जिले की सिरोंज विधानसभा सीट से विधायक उमाकांत शर्मा ने खुद की जान को खतरा बताया है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा- अगर मेरे अंत के भी अंत में सिर्फ दो ही चीजें बचें – धोखा देना और धोखा खाना तो मैं धोखा खाना ही पसंद करूंगा और फिर क्यों न मुझे मृत्यु का वरण ही करना पड़े। ये बात अलग है कि हम सबके परम प्रिय, सिरोंज-लटेरी क्षेत्र के लाडले बेटे, मेरे सर्वस्व, मेरे मंझले भाई परम श्रद्धेय स्वर्गीय लक्ष्मीकांत शर्मा (पूर्व मंत्री) ने धोखा भी खाया और मौत भी वरण कर ली और अब मेरा नंबर है.....!! मैं मर जाऊंगा लेकिन धोखा किसी को नहीं दूंगा, धोखा देकर झूठ बोलकर मुझे मारने पर तुले हुए महानुभावों भगवान आपका भी भला करें। शुभाकांक्षी-उमाकांत शर्मा

आपको बता दें कि भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई है। उमाकांत शर्मा आए दिन अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वे भ्रष्टाचार को लेकर भी लगातार बयान देते रहते हैं। विगत दिनों पहले उमाकांत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने विपक्षियों पर भड़कते हुए जान से मारने की धमकी देने वालों को आड़े हाथों लिया था।

PunjabKesari

भ्रष्टाचार के आरोप और जान से मारने की धमकी देने वालों पर भड़के विधायक: छाती ठोककर खुद को बताया था निर्दोष

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर विधायक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप संबंधी पोस्ट की थी। जिसके बाद उमाकांत शर्मा उन लोगों पर गुस्सा और खुद को निर्दोष बता रहव थे। उन्होंने लोगों के बीच में छाती ठोककर कहा था कि मरे हुए लक्ष्मीकांत जी, अपने खानदान और भगवान की सौगंध खाते हुए कह रहा हूं कि अगर मैंने एक रुपये भी लिया हो तो मैं परिवार सहित मर जाऊ। उमाकांत शर्मा मर सकता है, लेकिन भ्रष्टाचार नहीं करेगा।

अब एक बार फिर सिरोंज विधायक उमाकान्त शर्मा ने अपने मंझले भाई (पूर्व मंत्री) स्व. लक्ष्मीकांत शर्मा को ढाल बनाकर निशाना साधा है। यह तीर विधानसभा चुनाव से ठीक पहले किस पर और क्यों साधा गया है, सरकार या विपक्ष पर यह तो भविष्य के गर्त में छिपा है। लेकिन सिरोंज विधायक के भाई लक्ष्मीकांत शर्मा की मौत का दर्द या यूं कहें कि धोखा किसने दिया यह बात इतने दिनों तक क्यों दबाकर रखी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News