नीमच में 16 क्विंटल डोडाचूरा जब्त, पुलिस को लावारिस अवस्था में मिला ट्रक, तलाशी ली तो मिला मादक पदार्थ

Friday, May 02, 2025-11:26 AM (IST)

नीमच। (मूलचंद खींची): मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मादक पदार्थ के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत नीमच जिला पुलिस को डोडाचूरा की खेप पकडने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। लावारिस अवस्था में मिले एक ट्रक से 16 क्विंटल 40 किलो 250 ग्राम डोडाचूरा जब्त किया गया है। पुलिस की सक्रियता की खबर तस्करों को पहले से लग गई थी, ऐसी स्थिति में ट्रक को छोड़ भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। बुधवार - गुरूवार बीती रात को करीब दो बजे मनासा थाना प्रभारी शिव रघुवंशी के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हासपुर फंटे से एक ट्रक मादक पदार्थ से भरा हुआ गुजरने वाला है। पुलिस ने हासपुर फंटे पर पहुंचकर देखा तो एक ट्रक मिला, जिस पर तिरपाल ढका हुआ था, मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिलने पर तलाशी ली तो 81 प्लास्टिक के कट्टे मिले।

PunjabKesariजिनमें डोडाचूरा भरा हुआ था। ट्रक के मालिक का पता लगाया जा रहा है, वहीं अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। ट्रक और मादक पदार्थ डोडाचूरा की कीमत करीब 35 लाख रूपए आंकी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News