नीमच में सब इंसपेक्टर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, अफीम तौल केंद्र पर लगी थी ड्यूटी, होटल का गेट तोड़कर निकाला शव

Saturday, Apr 26, 2025-03:17 PM (IST)

नीमच। (मूलचंद खींची): केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) में पदस्थ सब इंसपेक्टर की शनिवार सुबह एक होटल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सब इंसपेक्टर की अफीम तौल केंद्र पर ड्यूटी लगी हुई थी, वे सुबह बाहर नहीं दिखे तो शंका हुई और दरवाजा तोड़कर देखा तो वे अचेत अवस्था में पड़े हुए थे, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले की हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। नीमच के कैंट थाना क्षेत्र के कनावटी के पास अम्रपाली होटल परिसर में सीएसपी पद्दति से खेती करने वाले अफीम काश्तकारों की अफीम का तौल चल रहा है।

इसी में सीबीएन के सब इंसपेक्टर अजयकुमार की ड्यूट लगी हुई थी। वे इसी होटल में ठहरे हुए थे। जब वे सुबह नजर नहीं आए तो नारकोटिक्स विभाग के अन्य अधिकारी दरवाजा तोड़कर कमरे में पहुंचे। उन्होंने अजय कुमार को मृत अवस्था में पाया। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सुबह करीब 10 बजे शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। 

होटल के कमरे की जांच में उल्टी के निशान मिले हैं। इससे उप निरीक्षक के किसी जहरीले पदार्थ के सेवन करने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं। 

PunjabKesariजहरीला पदार्थ सेवन की आशंका — कमरा सील

 कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया कि शहर के अम्रपाली होटल में सीपीएस पद्धति के तहत अफीम के डोडो का तौल चल रहा है। तौल केंद्र पर नारकोटिक्स सब इंस्पेक्टर अजय कुमार शुक्ला रुके हुए थे। जो रात को खाना खाने के बाद सोए थे। सुबह तक उठे नहीं। कमरे में उनका शव मिला, पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कमरा सील करवाया है। आगे की जांच की जा रही है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News