संपत्ति हड़पने के लिए मां की मौत के बनाए फर्जी दस्तावेज, छोटे भाई की शिकायत पर बड़े भाई पर 420 का केस

Friday, Aug 26, 2022-06:47 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): मां के निधन से पहले ही बड़े भाई और उसके बेटे ने नगर निगम में मां की मृत्यु बता कर संपत्ति को खुर्द बंद करने के मामले में छोटे भाई की शिकायत पर पुलिस ने बड़े भाई और उसके बेटे पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

दरअसल नई सड़क लश्कर निवासी प्रकाश बरारों ने गत दिनों जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बड़े भाई दीपक भरारो और उनके पुत्र जय बारारो ने मां की मृत्यु के फर्जी दस्तावेज तैयार कर नगर निगम में संपत्ति हड़पने के लिए आवेदन किया था जबकि उनकी मां की मृत्यु वर्ष 2021 में हुई जनसुनवाई में हुई शिकायत के बाद इस मामले की जांच पुलिस अधिकारियों द्वारा कराई गई थी और जांच में मामला सही पाए जाने पर पड़ाव थाना पुलिस ने फरियादी प्रकाश की शिकायत पर आरोपी दीपक और जय बरारो के खिलाफ कूट रचना और धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News