भिंड में सोते समय किसान को सांप ने बनाया शिकार, हुई दर्दनाक मौत
Sunday, Sep 29, 2024-12:19 PM (IST)

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक किसान को सांप ने काट लिया परिवार वाले तत्काल उसको अस्पताल लेकर पहुंचे यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि बिलाव गांव में रहने वाला अमर सिंह खाना खाने के बाद अपने दूसरे मकान पर सोने के लिए चला गया था। यहां पर चारपाई पर वह लेटा हुआ था तभी अचानक कहीं से सांप आया और उसने किसान को काट लिया।
परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि सांप कमरे के अंदर बैठा हुआ था परिजनों ने सांप को मार दिया। अमर सिंह को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, यहां पर डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है और परिजनों को शव सौंप दिया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।