दुकानदार की गलती से आत्महत्या के लिए मजबूर हुआ किसान, अपने साथ हुए धोखे की फरियाद लेकर भटक रहा दर-बदर
Tuesday, Aug 22, 2023-07:14 PM (IST)

बुरहानपुर (नितिन इंगले): बुरहानपुर जिले के ग्राम झिरी के एक बुजुर्ग किसान को 3 माह पूर्व शहर के वर्षा बीज भण्डार वाले ने नकली बीज दे दिए थे ऐसा आरोप किसान ने बीज भंडार वाले पर लगाया जिससे किसान की पूरी फसल बर्बाद हो गई और अब किसान परेशान है, फसल बर्बाद होने के कारण कर्ज नहीं चुका पा रहा है और अब किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। किसान अधिकारियों को शिकायत कर करके त्रस्त हो चुका है और अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में सोच रहा है।
बुरहानपुर जिले में खाद बीज दुकानदारों द्वारा लगातार नकली और अमानक स्तर के बीज बेचने की शिकायत प्रशासन और कृषि विभाग को मिलती रहती है। किंतु विभाग इनकी जांच के नाम पर दुकानों पर जाकर इतिश्री कर लेता है जिसके बाद बीज भंडार वाले किसानों के साथ मनमानी करते है और नकली खाद बीज किसानों को बेच देते है। जब किसानों की फसले बर्बाद होने लगती है तो बीज भंडार वाले किसानों को ही गलत ठहराते हैं और उनके साथ अभद्रता भी करते हैं। ऐसा ही एक मामला बुरहानपुर में देखने में आया दरअसल ग्राम झिरी का एक बुजुर्ग किसान ने शहर बस स्टैंड क्षेत्र स्थित वर्षा बीज भंडार से खेती के लिए बीज खरीदी किए किन्तु बीज भंडार वाले से किसान को जो बीज चाहिए थे वह ना देते हुए अन्य बीज दे दिए जिससे किसान की मेहनत पर पानी फिर गया और तीन माह बाद भी किसान के खेत मे फसल नहीं उगी जिससे परेशान किसान ने बीज भंडार वाले से पूछा तो बीज भंडार वाले ने बुजुर्ग किसान के साथ अभद्रता करते हुए किसान को दुकान से भगा दिया जिसके बाद किसान लगातार वर्षा बीज भंडार वाले के खिलाफ़ शिकायत करते आ रहा है लेकिन प्रशासन और कृषि विभाग इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है। वही दूसरी और कर्ज वाले परेशान कर रहे है जिससे त्रस्त होकर अब किसान ने कहा कि यदि कोई कार्यवाही नहीं होती है तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। अब देखना यह होगा कि क्या प्रशासन बीज भंडार वाले पर कार्यवाही करता है या फिर किसान के आत्महत्या के बाद जागेगा प्रशासन यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
वही जब इस संबंध में कलेक्टर भव्या मित्तल से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मामलों के लिए उपभोक्ता फोरम एक अलग न्यायालय बना हुआ है किंतु शिकायत हमारे पास आई है। इसलिए इस मामले में डीडीओ को मौके पर भेजकर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।