इंदौर में लहसुन के उचित दाम नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश, चोइथराम मंडी में किया प्रदर्शन

Saturday, Dec 07, 2024-03:00 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): इस वर्ष की शुरुआत में इंदौर सहित आसपास के शहरों में लहसुन के दाम 32 हजार से लेकर 37 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए, लेकिन अब भाव में तेजी से उतार चढ़ाव हो रहा है। शुक्रवार को व्यापारियों ने लहसुन के भाव अचानक 6 से 8 हजार रु प्रति क्विंटल कम कर दिए। जो लहसुन एक दिन पहले तक 26 से 28 हजार रुपए प्रति क्विंटल के भाव खरीदा जा रहा था वो शुक्रवार को अचानक 20 हजार रुपए क्विंटल पर आ गए। व्यापारियों के कम भाव में लहसुन खरीदने के निर्णय से किसान नाराज हो गए। उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया और मंडी का गेट लगाकर चक्काजाम कर दिया। 

PunjabKesariकिसानों का कहना है कि व्यापारियों ने अचानक 6 से 8 हजार रुपए प्रति क्विंटल कम कर दिए जिस से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों के हंगामे की जानकारी मिलते ही मंडी के अधिकारी और व्यापारी मौके पर पहुंचे और किसानों से चर्चा करते हुए उन्हें समझाइश दी, अधिकारियों का कहना है की लहसुन की क्वालिटी के हिसाब से कीमत तय होती है, अधिकतर किसानों का लहसुन अच्छी क्वालिटी का नहीं था और इसलिए उन्हें लहसुन के भाव कम मिले हैं। किसानों का कहना है कि जब तक इस मामले में निर्णय नहीं होता तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News