जमीन अधिग्रहण के विरोध में किसानों ने कलेक्टर से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

Thursday, Nov 07, 2024-06:05 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में जमीन अधिग्रहण के खिलाफ आज बड़ी संख्या में किसान इकठ्ठा हुए और हाथों में तख्तियां लेकर बुधवार को इंदौर के कलेक्टर कार्यालय पहुंचे,जहां उन्होंने अपनी समस्या और शिकायत को कलेक्टर आशीष सिंह के सामने रखा,किसानों ने कलेक्टर को बताया की उनकी उपजाऊ भूमि का जबरन अधिग्रहण किया जा रहा है जो की नियम विरुद्ध है। 

किसानों ने कलेक्टर आशीष सिंह से विकास कार्यों को लेकर किये जा रहे जमीन अधिग्रहण को रोकने का आग्रह किया है,किसानों की माने तो प्रदेश सरकार ने इंदौर में अहिल्या पथ,रिंग रोड़ और सुपर कोरिडोर के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की है। जबकि इस दौरान कई गांवों के किसान की उपजाऊ जमीन ली जा रही है जिसको लेकर किसान विरोध कर रहे हैं।

PunjabKesari किसानों ने अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को रोका नहीं गया तो किसान संघ इंदौर में जल्द ही एक बड़ा प्रदर्शन करेंगे, अब देखना होगा की किसान संघ की चेतावनी को सरकार और जिला प्रशासन कितना गंभीरता से लेते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News