इंदौर में सामने आया फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने का मामला, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

Monday, Nov 18, 2024-07:42 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है, इस फर्जीवाड़े के सामने आने से प्रशासनिक महकमें में सरगर्मी बढ़ गई है। कलेक्टर आशीष सिंह भी इस मामले से हैरान हैं की आखिर उनके कार्यालय में इतना बढ़ा फर्जीवाड़ा कैसे हो गया,दरअसल इंदौर जिले में कई लोगों ने प्रशासनिक संकूल के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ सांठगाँठ करके फर्जी जाति प्रमाण पत्र तैयार करवा लिया,और इसी प्रमाण पत्र के जरिए शासन की कई योजना का लाभ लेने के साथ ही सरकारी नौकरी भी हासिल कर ली।

PunjabKesari
जब पूरे मामले का खुलासा हुआ तो कलेक्टर आशीष सिंह ने इस मामले में तुरंत जांच के आदेश दिए,कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़ इस मामले में जल्द ही जांच के बाद संबंधी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के अलावा फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करवाने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी.जिस तरह से बड़ी संख्या में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाए गए हैं, उससे एक बात तो साफ़ है की इसमें शहर के कई लोग और बड़े अधिकारी शामिल हैं,अब देखना होगा की प्रशासनिक जांच में क्या खुलासा होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News