वन विभाग की कार्रवाई से परेशान किसान, ट्रैक्टर हो रहे ज़ब्त, पूर्व मंत्री से लगाई गुहार
Monday, May 26, 2025-08:15 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : गुना के बमौरी और फतेहगढ़ क्षेत्र में वन विभाग द्वारा जारी कार्रवाई के विरोध में सोमवार को दर्जनों किसानों ने पूर्व पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया से गुहार लगाई। किसानों के आग्रह पर सिसौदिया ने वन विभाग से इस मुद्दे पर चर्चा करते हुए लंबे समय से काबिज किसानों को परेशान नहीं करने की बात कही है।
किसानों ने बताया कि वन विभाग बीते कई दिनों से पीढिय़ों से वन भूमि पर काबिज होकर भरण-पोषण कर रहे किसानों को परेशान कर रहा है। कई किसानों के ट्रैक्टर भी जब्त कर लिए गए हैं। किसानों की समस्या सुनकर मंत्री सिसौदिया ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करते हुए दो टूक कहा है कि क्षेत्र में किसी भी स्थिति में नया अतिक्रमण न होने दिया जाए, लेकिन जो किसान दशकों से वन भूमि पर काबिज हैं, उन्हें परेशान न किया जाए।
सिसौदिया ने कहा कि इस मामले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी में अपनी राय स्पष्ट कर चुके हैं। इसके बावजूद वन विभाग किसानों को परेशान करेगा वे तो स्वयं ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास जाकर वन विभाग की कार्रवाई से संबंधित जानकारी मुहैया कराएंगे।