बिजली समस्या को लेकर किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन, प्रदेश सरकार पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

Tuesday, Sep 05, 2023-07:19 PM (IST)

सिलवानी (दीपक सिंह): नगर के बजरंग चौराहे पर राष्ट्रीय मजदूर महासंघ ने एक आमसभा रखी गई। जहां किसान संघ के वक्ताओं ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा की सीएम द्वारा किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है। ना बिजली दी जा रही न ही मूंग खरीदी की है। उस के किसानों का रुपया किसानी के खाते में नही डाला जा रहा है। ऐसी आपदा में किसान परेशान है पर मुख्यमंत्री घोषणा में लगे हुए है। वहीं किसानों ने मुख्यमंत्री शिवराज का पुतला जलाकर विरोध किया। किसानों ने आम सभा के बाद सिलवानी तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा जहां उल्लेख किया गया की।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Silvani, Raisen, Congress, BJP, CM Shivraj

12 घंटे बिजली पर्याप्त मात्रा में मिले एवं वोल्टेज दिया जाए, पावर हाउस पर वोल्टेज की क्षमता बढ़ाई जाए, धनगवां पर 5 केवी पर ट्रांसफार्मर स्वीकृत हो चुका उसे तत्काल रखवाए जाए। समस्त मैदानी क्षेत्र में अटल ज्योति में भ्रष्टाचार हुआ हैं। उसकी जांच की जाए एवं गांव खेतों की अटल ज्योति अलग की जाए। कोरोना काल में बिजली बिल नहीं दिए गए जो की बढ़ाकर दिए है। उनको 70 परसेंट कम करके वसूली की जाए, कई वेयर हाउस पर मूंग खरीदी की गई है। जहां आज तक किसान के पैसे नहीं आए हैं। पूरे ब्याज सहित पैसे दिए जाए या किसान की मूंग वापस की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News